हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर मे आज एक ऐसी घटना घटी, जिसने लोगों को कुछ देर के लिए दहशत में डाल दिया। नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक और प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव सिंघल की चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसा बेहद गंभीर हो सकता था, लेकिन गनीमत यह रही कि तुरंत सूझबूझ और समय रहते की गई कार्रवाई के चलते बड़ा नुकसान टल गया। सबसे राहत भरी खबर यह रही कि डॉ. गौरव सिंघल पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हादसे के पल
जानकारी के मुताबिक, डॉ. गौरव सिंघल अपनी गाड़ी से किसी काम के सिलसिले में निकले थे। अचानक ही उनकी कार से धुआं उठने लगा, और कुछ ही समय में आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर तुरंत घटनास्थल की ओर रुख किया। देखते ही देखते कार से इतना अधिक धुआं निकलने लगा कि वहां मौजूद लोग घबरा गए।
डॉ. सिंघल ने अपनी सूझबूझ से तुरंत कार रोककर बाहर निकलने में देर नहीं की। इस त्वरित कदम ने उनकी जान बचाई। आग इतनी तीव्र थी कि थोड़े ही समय में पूरी कार धुएं और लपटों से घिर गई। वहां मौजूद आम लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: भालू के हमले में दो महिलाएं घायल, हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया
राहत की सांस
हल्द्वानी जैसे व्यस्त क्षेत्र में किसी भी वाहन में अचानक लगी आग गंभीर खतरे का कारण बन सकती है। खासकर डॉक्टर जैसे जाने-माने पेशेवर का इसमें शामिल होना खबर को और भी संवेदनशील बना देता है। यह भी सौभाग्य की बात रही कि न तो सड़क पर किसी अन्य वाहन को नुकसान हुआ और न ही आसपास किसी व्यक्ति को चोट लगी।
शहरवासियों ने राहत की सांस ली जब यह खबर आई कि डॉ. सिंघल पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए खुशी भी जताई कि कोई अनहोनी नहीं हुई।