देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लग गए हैं इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कार्मिक इस बार अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे जी हां आपने सही सुना।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में दो चरणों 24 व 28 जुलाई को होने वाले मतदान में चुनाव ड्यूटी करने वाले एक लाख से ज्यादा कार्मिक मताधिकार से वंचित रहेंगे। इनके लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार राज्य में पिछले पंचायत चुनावों में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
वहीं इस पर शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल महर ने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और नगर निकाय के चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों के मत प्रयोग के पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होती है। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि अधिकांश कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं।
पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कार्मिक
कार्मिक/संख्या
- पीठासीन अधिकारी 11, 849
- मतदान अधिकारी 47,910
- सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी 450
- सुरक्षा कर्मी 35,700
वाहनों की संख्या
श्रेणी/संख्या
- हल्के 3,342
- भारी 2,278
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड मौसम अपडेट: 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट