द्वाराहाट : जिलेभर में बुधवार को कुमाऊनी लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया, स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों से लेकर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। वही हरेला पर्व के शुभ अवसर पर विकासखंड द्वाराहाट रेंज के चंथरिया अनुभाग व उखल्लेख अनुभाग मे हरेला पर्व थीम ” हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सिविल न्यायाधीश द्वाराहाट, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण, वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट (गोपाल दत्त जोशी ), उपराजिक महोदय(शमनमोहन तिवारी) गिरीश चंद्र गुठोलिया(उपराजिक महोदय)व द्वाराहाट रेंज के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर दोनों अनुभागों(चंथरिया+उखल्लेख) मे विभिन्न प्रजाति के पौधों जैसे अमरुद, आँवला, बांज, बुरांश, देवदार, उतीस इत्यादि के 300 पौधों तथा द्वाराहाट वन क्षेत्र में कुल 600 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
पेड़ बनना ही पौधारोपण की सच्ची सफलता के साथ सभी कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से समृद्ध राज्य है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
हरेला उत्तराखंड की परंपरा, संस्कृति और प्रकृति प्रेम का पर्व है। यह हमें हरियाली से जुड़ने और पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। हरेला हमारे जीवन में हरियाली, समृद्धि व शांति लाने वाला पर्व है। यह हमें पेड़-पौधों, जल, जमीन व पर्यावरण से जुड़ने का अवसर देता है। हम सभी को मिलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में निकली भर्ती – 1556 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति