हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से एक दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नवोदय नगर की रहने वाली मृतका अंशिका यादव की उसके प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी।
जांच में सामने आया है कि दोनों युवती और हमलावर के बीच पिछले करीब चार साल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन हाल ही में उनमें अनबन के चलते बातचीत बंद हो गयी थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गयी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि आज नवोदय नगर सिडकुल क्षेत्र में 112 पर जानकारी प्राप्त हुई है एक नवयुवती पर चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, घायल युवती को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया।
हंसिका और प्रदीप हरिद्वार के सिडकुल में लिव इन में रहते थे, जबकि वरुण हेतमपुर गांव में रहता है। करीब एक माह पहले हंसिका व प्रदीप अलग हो गए। इसके बाद हंसिका रोशनाबाद में अपनी सहेली के पास रहने चली गई और प्रदीप हेतमपुर गांव में वरुण के साथ रहने लगा। एक महीना पहले युवती ने प्रदीप का साथ छोड़ दिया था। तभी से वह बेचैन था। बात-बात पर पूछताछ, फोन कॉल्स, पीछा करना सब कुछ शुरू हो गया था।
दोस्तों ने समझाया, लेकिन प्यार कब सनक बन जाए, कौन जाने। घटना वाले दिन युवती को मिलने के लिए बुलाया तो प्रदीप ने उससे फिर से साथ रहने को कहा, लेकिन साथ रहने से इनकार करने पर गुस्से में तमतमाये प्रदीप ने जेब में छुपाए चाकू को निकालकर एक झटके में गला रेत दिया।
यह भी पढ़ें: आर्थिक मार: नई नीति बनी आफत, लैंड रोवर 8 लाख और 84 की मर्सिडीज 2.5 लाख में बिकी, पड़े पूरी खबर!