नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है, आपको बता दे कि नई नीति आफत बन गई है। 1 जुलाई 2025 से नई पॉलिसी की वजह से तगड़ी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है. भारी प्रदूषण की वजह से दिल्ली में जुलाई महीने की शुरुआत से ही सरकार की नई पॉलिसी लागू हो गई है.
सरकार की इस पॉलिसी के तहत 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी गाड़ियों को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो गया है. इसके साथ ही, पुरानी गाड़ियां पाए जाने पर जब्त भी की जा रही है.
ऐसे में, दिल्ली के गाड़ी मालिक अपनी कारों और वाहनों को औने-पौने दाम में बेचकर पैसा निकाल रहे हैं. ऐसे ही एक गाड़ी मालिक ने 85 लाख रुपये की कार को मात्र 2.5 लाख रुपये में बेच दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम वरुण विज है साल 2015 में उन्होंने अपनी पसंदीदा मर्सिडीज़़-बेंज ML350 85 लाख रुपये ख़रीदी थी. विज ने कार से जुड़ी यादें शेयर कीं. बताया कि जब उन्होंने यह लग्ज़री कार खरीदी तो परिवार बेहद ख़ुश था. इतने सालों में कार से काफी इमोशनल अटैचमेंट हो गया।
बकौल विज 10 साल में गाड़ी 1.35 लाख किलोमीटर चल चुकी थी. फिर भी बिल्कुल फिट थी. कार में कोई ख़ास काम की ज़रूरत नहीं थी. सिर्फ़ टायर बदलने और समय पर सर्विस जितना ही काम था. इसके अलावा गाड़ी में और कोई काम नहीं था. लेकिन फिर आ गई दिल्ली सरकार की ‘एंड ऑफ़ लाइफ़’ पॉलिसी।
सरकारी दस्तावेज़ों में उम्र पूरी कर चुकी कार को बेचने के अलावा उनके पास कोई चारा बचा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 2.5 लाख रुपये में भी कार खरीदने को तैयार नहीं था. इसलिए मजबूरी और सीमित ऑप्शन होने की वजह से उन्हें इसे बेचना पड़ा. उन्हें उम्मीद थी कि वह इसे रिन्यू करवा लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
नई नियमों की वजह से अब विज ने 62 लाख रुपये की नई EV ख़रीदी है ताकि भविष्य में इसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वह चाहते हैं कि नई कार को वह कम से कम 20 साल तक चलाएं बशर्ते कोई नई सरकारी नीति लागू न हो।
यह भी पढ़ें:पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025: B.Sc Nursing कोर्स में दाखिला पाने का सुनहरा मौका, जल्द करे आवेदन।