पिथौरागढ़:एक तरफ उत्तराखंड में जहाँ विवाह के लिए लड़कों को लड़कियां मिलना बेहद मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी ओर विदेशी युवतियां सात समुंदर पार कर देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं से शादी रचाने के लिए पहुंच रही हैं। …..सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई…में तेरे पीछे पीछे…….आ गई। जी हा ऐसा ही कुछ देवभूमि में देखने को मिला है। आपको बता दे कि कुछ ऐसा ही पिथौरागढ़ में देखने को मिला. जहां फ्रांस की एक युवती सात समंदर पार कर अपने प्रेमी को जीवनसाथी बनाने के लिए पिथौरागढ़ के मुनस्यारी पहुंच गई. जहां उसने कुमाऊं के एक युवक से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई और हमेशा-हमेशा के लिए उसकी जीवन संगिनी बन गईं. दुल्हन के परिजन भी इस पल के गवाह बने. वहीं, अब विदेशी दुल्हन और देसी दूल्हे की शादी के चर्चे चारों ओर हो रही है।
बता दें फ्रांस की अनियास लुईस वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी आती रहती थी इस दौरान वह जिस होटल में ठहरी थी वहां पिथौरागढ़ के गंगा सिंह राणा कार्यरत थे इस दौरान पहले अनियास और गंगा के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं बल्कि दोनों की प्रेम कहानी विवाह तक पहुँच गई जिसके चलते बीते सोमवार को अनियास ने गंगा सिंह राणा से सरमोली स्थित एक वेडिंग हाल में पारंपरिक कुमाऊनी रीति रिवाज और मंत्र उच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्मे निभाते हुए पवित्र अग्नि के फेरे लिए और दोनो शादी के अटूट बंधन में बंध गए। शादी के दौरान विदेशी दुल्हन अनियास कुमाऊनी परिधान में नजर आई ।
अनियास ने घाघरा पिछौड़ा और नथ पहन कर सभी का दिल जीत लिया अनियास और गंगा के इस विशेष पल के सैकड़ो लोग गवाह बने। जानकारी के मुताबिक दुल्हन के परिजन भी उत्तराखंड पहुंचे थे जो भारतीय संस्कृति में रमे हुए नजर आए वही इस मौके पर लोकगीतों की गूंज और पारंपरिक रंगत ने माहौल पर चार चांद और लगा दिए। बताते चले गंगा सिंह एक होम स्टे संचालक है इसके साथ ही वह अनुभवी टूर और वर्ल्ड वाचिंग गाइड भी है। गंगा और अनियास की शादी प्रदेश भर में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है जो लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच रही है ।
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार, पांच की मौत।