टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है, उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मां-बेटी और दो बच्चे एक्टिवा से नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। वाहन पर दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना करीब ढाई बजे की है। चारों लोग एक्टिवा से नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायल अंजू (28) पत्नी सलवीर निवासी ग्राम पावली घनसाली को नरेंद्र नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुष्पा देवी(50) पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह, बेटा(04)व बेटी(06) को जॉलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि अंजू व पुष्पा देवी दोनों मां बेटी थी।
वही आपको बता दें कि उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों और घटती प्रवर्तन कार्रवाई पर यातायात निदेशक नाराज हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला पुलिस कप्तानों को पत्र लिख सुधार का आदेश दिया है। यातायात निदेशालय से प्रदेश में वर्ष 2023-2024 में हुए हादसों और प्रवर्तन कार्रवाई की जिलावार तुलना कराई गई। इस दौरान सामने आया कि 2023 के मुकाबले 2024 में कुल सड़क हादसों में 3.31 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। जबकि, प्रवर्तन (चालानी) कार्रवाई में 7.63 फीसदी कम रही। यातायात निदेशक ने अपने आदेश में इस स्थिति को चिंताजनक बताया। साथ ही, उन्होंने तत्काल चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
देहरादून सबसे पिछड़ा, चमोली और हरिद्वार टॉप में वर्ष 2023 से वर्ष 2024 की तुलना में प्रवर्तन कार्रवाई में देहरादून सबसे अधिक पिछड़ा है। इस अवधि में यहां 30 फीसदी की कमी आई। देहरादून में 2023 में 2.06 लाख वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई। 2024 में यह आंकड़ा 1.44 लाख तक रह गया। हालांकि, देहरादून की पुलिस ने बीते नवंबर माह में हुए ओएनजीसी चौक हादसे के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ग्राफ बढ़ाया है। दूसरी तरफ, चमोली जिला पुलिस ने 2023 के मुकाबले 2024 में 18.61 फीसदी और हरिद्वार की पुलिस ने 18.74 फीसदी अधिक चालान किए।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार, पांच की मौत।