अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में प्रशासन जी-जान से जुटा है। अल्मोड़ा में कर्मचारियों के लिए दो ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। एक सेंटर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में , तो दूसरा उदय शंकर नाट्य अकादमी में बनाया गया है। कर्मचारियों के ट्रेनिंग के दूसरे दिन बुधवार को मतदान अधिकारी प्रथम को ट्रेंड किया गया, ताकि वो 2024 में चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार कार्य कर सकें।
प्रथम चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को अल्मोड़ा के दोनों सेंटर में 1500 कर्मचारियों को ईवीएम के संचालन की ट्रेनिंग दी गई। दूसरे चरण के प्रशिक्षण की तारीख जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : होली के रंगों में रंगने लगी अल्मोड़ा नगरी