जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं वहीं कुछ के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने ये जानकारी मंगलवार (16 जुलाई, 2024) की सुबह दी. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
यह भी पड़े:रानीखेत पुलिस की चलानी कार्यवाही, अभिभावक को थमाया 25 हजार का चालान, जाने वजह?
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू संभाग के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में शाम करीबन 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़ लगातार जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. ऐसे में तेजी से आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी है. इसी बीच जम्मू डोडा हाईवे को भी पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं और आने जाने वाले हर एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।
यह भी पड़े:किशोरी के साथ दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगो में आक्रोश व्याप्त।