Home राज्य यूट्यूब से हटा उत्तराखंड का मशहूर गीत गुलाबी शरारा, लोगो में दिखी...

यूट्यूब से हटा उत्तराखंड का मशहूर गीत गुलाबी शरारा, लोगो में दिखी मायूसी।

0
यूट्यूब से हटा उत्तराखंड का मशहूर गीत गुलाबी शरारा

देहरादून: इंदर आर्या का सुपरहिट कुमाऊनी गीत गुलाबी शरारा ने लोगो को थिरकने को मजबूर किया था और हर किसी की जुबां पर बस यही गीत सुनने को मिलता था आपको बता दे की तेजी से ट्रेंड में आए कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस खबर को सुनते ही इंदर आर्या के फैन में आक्रोश पैदा हो गया है। इंदर आर्य के सुप्रसिद्ध गीत को कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने के बाद से गुलाबी शरारा को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है। अगर गीत के हटाएं जाने के कारणों पर जाएं तो एक पुराने पहाड़ी गीत से इसकी धुन मिलना बताया जा रहा है। इसके बाद से इंदर आर्या के इस सुप्रसिद्ध गीत को स्ट्राइक दे दी गई। यह भी बताया जा रहा है कि गीत कोई गढ़वाली है और उसकी कुछ धून गुलाबी शरारा से मिलती है। इस गीत के हटने से लोगों के बीच काफ़ी मायूसी देखने को मिली है।

यह भी पड़े: देवभूमि उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, छह लोगों की हुई मौत

सुपरहिट गीत के गायक इंद्र आर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए अपने दुख को बयां किया है। इंदर आर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, उत्तराखंड के हर गीत की धुन कहीं ना कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। ऐसे में इस गीत की धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती होगी। अगर कॉपीराइट स्ट्राइक देना था, तो पहले ही बता देते। 140 मिलियन व्यूज़ के बाद इसे हटाना गलत है। अपने द्वारा अपलोड की गई पोस्ट में इंद्र आर्य ने बोला कि लोग अगर किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो उन्हें किसी का बुरा भी नहीं करना चाहिए।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version