Home राज्य वीडियो: मोहान के समीप छोटा पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त, यातायात बाधित,रूट...

वीडियो: मोहान के समीप छोटा पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त, यातायात बाधित,रूट डाइवर्ट।

0

अल्मोडा: अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। रास्तों और सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने से चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। इसी बीच भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप छोटा पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है रूट को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान को यातायात चालू किया गया है।

यह भी पड़े: धर्म छिपाकर अल्मोड़ा की लड़की से दोस्ती,शारीरिक संबंध कर बनाया वीडियो और कर रहा था ब्लैकमेल,जानिए क्या है पूरा मामला।।

आपको बता दे कि रामनगर मोहान मार्ग पर स्थित पुल कई क्षेत्रों को जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
उत्तराखंड में बारिश का कहर, मोहान के समीप छोटा पुल बरसात से क्षतिग्रस्त, डायवर्ट किया रूट।

 

यह भी पड़े:द्वाराहाट: मां को बिलखता छोड़कर चला गया इकलौता चिराग, शराब में जहर मिलाकर गटका, छुट्टी पर आ रहा था घर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version