Home लोकल न्यूज़ वीडियो:आग से धधके दूनागिरी मंदिर के जंगल, आग पर काबू पाना हुआ...

वीडियो:आग से धधके दूनागिरी मंदिर के जंगल, आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, लाखों की संपदा का हुआ नुकसान।

0

पहले जंगल के लोगों से हक छीन लिए, अब कहते हैं आग बुझाओ

द्वाराहाट: उत्तराखंड में हर साल करीब तीन हजार हेक्टेयर जंगल आग में झुलस रहे हैं। वन विभाग आग बुझाने के लिए कागजी योजनाएं बनाता है जो बजट ठिकाने लगाने के लिए काम आती हैं। आग की घटनाओं से पहाड़ में वातावरण गर्म हो रहा है और इससे पर्यटन को भी नुकसान हो रहा है। वही अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड द्वाराहाट में प्रसिद्ध दूनागिरी के पास जंगल में आग लगने से लाखों की संपदा जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब भी जंगल से आग की लपटें उठ रहीं हैं, लेकिन जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सके।आपको बता दे कि बीते मंगलवार को दूनागिरी मंदिर के पास विजयपुर वन पंचायत में बांज के जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दावानल ने एक हेक्टेयर से अधिक जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। पूरे दिन जंगल धधकता रहा, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। देर शाम तक भी जंगल धू-धूकर जलता रहा। इस घटना में वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं वन्य जीवों पर भी संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: सलमान खान फायरिंग केस के आरोपी ने की आत्महत्या।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version