Home राज्य उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत,...

उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम।

0

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को समाप्त हो गया है, इसी चुनाव ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। सांवल्दे स्कूल से चुनाव ड्यूटी करने के बाद सीसीटीवी कैमरा जमा करने के लिए हल्द्वानी आ रहे गेस्ट टीचर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पांच घंटे चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। हादसा लामाचौड़ के पास हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

यह भी पड़े:बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त मृत्युंजय हिरेमठ का आकस्मिक निधन, फैंस में शोक की लहर।

बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम चोरपानी जोशी कालोनी निवासी 42 वर्षीय अरुण उप्रेती देवीपुरा मालधनचौड़ में गेस्ट टीचर थे 19 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी ड्यूटी सांवल्दे स्कूल में वेब कास्टिंग में लगी थी शुक्रवार को मतदान के बाद देर हो गई थी इसलिए वह शनिवार की सुबह अपनी बाइक से हल्द्वानी एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा जमा करने आ रहे थे लामाचौड़ के पास शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पड़े: 21 अप्रैल 2024 का राशिफल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version