Home राज्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती...

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, विज्ञापन यहाँ देखें..

0

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। आयोग द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापनों एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचनों के आधार पर निम्नांकित पदों के निकट भविष्य में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापनों के आधार पर निम्नानुसार परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया जाता है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, इस भर्ती से अपर निजी सचिव के तीन, आशुलिपिक के 18 और 216 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 14 अक्तूबर अंतिम तिथि है। आवेदन में संशोधन के लिए 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर के बीच का समय दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है।

यह भी पड़े:अल्मोड़ा में शिक्षक का शव बरामद, 5 दिनों की तलाश के बाद मिली लाश

इतना होगा शुल्क

परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा।

आयु सीमा

अपर निजी सचिव व आशुलिपिक के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष और ग्रेजुएट होना जरूरी है। वैयक्तिक सहायक के लिए 18 से 42 वर्ष और इंटर पास होना जरूरी है। साथ ही टाइपिंग भी जरूरी है।विभागों की रिक्तियों के हिसाब से शैक्षिक अर्हता के अलग मानक हैं। विज्ञापन में पदों के हिसाब से पूरी जानकारी दी गई है। सभी पदों के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण भी दिया गया है। पदों का आरक्षण विवरण भी विज्ञापन में शामिल किया गया है।

यह भी पड़े:खटीमा में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में उजागर हुआ दर्द

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version