-
सीएम योगी ने दी भारतीय टीम को बधाई
-
रोहित विराट ने किया संन्यास का ऐलान
-
पूरे देश में जश्न का माहौल
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी जीतते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद. दरअसल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 17 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम को बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 से संन्यास की घोषणा भी कर दी है।
यह भी पड़े:दो महान युगों का अंत: कोहली के बाद अब रोहित शर्मा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास।
भारत का 17 साल का लंबा इंतजार टी-20 विश्व कप जीत के साथ खत्म
आईसीसी खिताब के लिए भारत का 17 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की कुल कप्तानी के दम पर खत्म हुआ जब दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी-20 विश्व कप जीत लिया। अगला टी-20 विश्व कप नहीं खेलने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के चेहरे पर जीत का इत्मीनान था। साथ ही कोच राहुल द्रविड को भी शानदार विदाई मिली।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर विराट कोहली ने किया ऐलान, टी-20 से लेंगे संन्यास।