देवप्रयाग: उत्तराखंड के देवप्रयाग में मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग से लौट रहे तीन शिक्षकों की कार 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों शिक्षक हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग से श्रीनगर लौट रहे थे। हनुमान चौक के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 25 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45) पुत्र विजय सिंह रावत, और अनिता नेगी (46) पत्नी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। अनिता ममगांई (54 ) पत्नी अविनाश ममगांई निवासी श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हो गई। वह ग्राम क्वीली विद्यालय पट्टी हिंसरियाखाल में कार्यरत हैं। घायल शिक्षिका को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मृतक और घायल शिक्षक काफी अच्छे और मिलनसार थे। इस हादसे से शिक्षा जगत में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़े: भारतीय नौसेना में निकली SSR एसएसआर मेडिकल सहायक की भर्ती जल्द करे आवेदन
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, हम घायल शिक्षिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
यह भी पढ़े: Apple iPhone 16 सीरीज भारत में लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी