Home राज्य कंधे पर था 6.6 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर्स ने 3 घन्टे का...

कंधे पर था 6.6 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर्स ने 3 घन्टे का ऑपरेशन कर बचाई जान

0

देहरादून: उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक मरीज के कंधे से 45 सेमी लंबा और करीब साढ़े छह किलो भारी ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है। मरीज अब स्वस्थ है और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। मरीज का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के मोहम्मद सादिकपुर निवासी 37 वर्षीय मरीज की पीठ के ऊपरी हिस्से व कंधे के निकट एक गांठ (साॅफ्ट टिश्यू सार्कोमा) बन गई थी। कुछ समय बाद इस गांठ में रक्तस्राव के साथ घाव बनने लगा। यह मरीज पहली बार जून 2022 में एम्स आया था। लेकिन फॉलोअप में नियमित तौर से एम्स नहीं आ पाया। इसके दो साल बाद फरवरी 2024 में एम्स की सर्जिकल ऑन्कोलाॅजी विभाग की ओपीडी में आकर मरीज ने अपनी परेशानी बताई।

यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

जानकारी देते हुए सर्जिकल ऑन्कोलाॅजी विभाग के सर्जन डाॅ. अमित गुप्ता ने बताया कि यदि मरीज समय रहते एम्स नहीं पहुंचता तो यह बीमारी उसके शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती थी। उन्होंने बताया कि ट्यूमर का आकार बड़ा होने के कारण कन्धे के आस-पास की महत्वपूर्ण नसों, मांसपेशियों तथा हड्डियों को बचा कर ऑपरेशन करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन टीम वर्क से इस सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज के कंधे का मूवमेंट सामान्य हो गया है और उसे अब दर्द से भी राहत है। इस सर्जरी में लगभग 3 घन्टे का समय लगा। सर्जरी करने वाली टीम में डाॅ. अमित गुप्ता के अलावा डाॅ. मरेश्वनरी, डॉ.निर्भय, डाॅ. अजित और डाॅ. विवेक शामिल थे। जबकि एनेस्थेसिया टीम से डाॅ. भावना गुप्ता, डाॅ. केदार और डाॅ. राधेश्याम का सहयोग रहा।

यह भी पड़े:कल से शुरू हो रहा है आईपीएल का महासंग्राम, देखें पूरा शेड्यूल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version