Home राज्य पंचायतों का कार्यकाल नही बड़ेगा, शासन ने किया स्पष्ट, दिसंबर तक होंगे...

पंचायतों का कार्यकाल नही बड़ेगा, शासन ने किया स्पष्ट, दिसंबर तक होंगे चुनाव।

0

देहरादून: प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायतों का दो साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर जहां 15 जुलाई से आंदोलनरत जारी है, वहीं, शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा। पंचायत एक्ट में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं हैं। माह नवंबर 2024 में पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद दिसंबर में 7,795 ग्राम पंचायतों और 400 जिला पंचायत सदस्यों समेत क्षेत्र पंचायत और वार्ड सदस्यों के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के 89 ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया है।

यह भी पड़े:केरल: फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा, दिल दहला देने वाली आपदा, पूरा इलाका हो गया नष्ट, अब तक 93 लोगो की मौत।

आपको बता दे कि प्रदेश में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के 7,795, पंचायत प्रमुख के 95, जिला पंचायत अध्यक्ष के 13, ग्राम पंचायत सदस्य के 58,970, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 3,202 और जिला पंचायत सदस्य के 400 पदों के लिए चुनाव होने हैं। हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलों में विभाग की इसी साल चुनाव कराने की तैयारी है।

यह भी पड़े:जानिए अपना आज का राशिफल, 31 जुलाई 2024

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version