Home राज्य आगामी 10 अक्टूबर को होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद।

आगामी 10 अक्टूबर को होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद।

0

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट होने पर बड़ा अपडेट सामने आया है। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। इस साल 2024 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुले थे। हेमकुंड के कपाट बंद होने की तैयारी गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने शुरू कर दी है। दूसरी ओर, बारिश बंद होने के बाद 1500 से 2000 यात्री प्रतिदिन हेमकुंड दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।

220920240926 आगामी 10 अक्टूबर को होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद।

ट्रस्ट को उम्मीद है कि शेष बचे हुए 18 दिनों में 20 हजार के लगभग और तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब दर्शन करने को पहुंचेंगे। गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के दिन लगभग ढाई हजार श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे। बताया कि मौसम खुलते ही एक बार फिर से हेमकुंड यात्रा मार्ग में चहल-पहल शुरू हो गई है। यात्रा हेतु हवाई सेवा के अतिरिक्त डंडी कंडी घोड़े खच्चर की सुविधा भी मौजूद हैं।

यह भी पड़े:BTKIT द्वाराहाट में लगा वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षारता एवं जागरूकता शिविर।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version