चौखुटिया: पन्याली पुल के पास सड़क किनारे दोनों ओर बड़ी झाड़ियां उगी हैं। जिस कारण मार्ग झाड़ियों से ढक चुका है। तीव्र मोड़ों पर सड़क खोजनी पड़ रही है। इससे मार्ग में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग अभी तक नींद से नहीं जागा है। विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इस झाड़ियों से जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। आपको बता दे कि पन्याली पुल के पास दिन में लगभग 4:00 बजे स्थानीय निवासी चंद्रा दत्त ग्राम खनुली से अपना कुत्ता लेकर के घूमने आ रहे थे, तभी पन्याली पुल के पास घनी झाड़ियां में छुपा तेंदुआ अचानक घात लगाये बैठा था उसने मौका देखकर कुत्ते पर हमला कर दिया चंद्र दत्त अपनी जान बचाकर भागे।
यह भी पड़े:जानिए अपना 18 सितंबर 2024 का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन।
झाड़ियां नहीं काटने से आए दिन कोई भी अप्रिय घटना घटने भय बना हुआ है तथा कामकाजी कस्तकार महिलाएं व बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। विभाग को इसकी सुध लेनी चाहिए. नही तो आए दिन कोई भी घटना घट सकती है। प्ल्यूडी जेई चौखुटिया से कई बार निवेदन किया जा चुका है की झाड़ियों का कटान किया जाए परंतु उनके पास सिर्फ एक ही जवाब मिलता अभी टेंडर नही लगा हैं कह देते है जनता का कहना है कि क्या इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है विभाग की उदासीनता से क्षेत्र में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। संबंधित विभागीय अधिकारी इस और ध्यान दें जिससे क्षेत्र वासियों को इस समस्या का समाधान हो सके। आक्रोश में शामिल संजय उपाध्यक्ष,हरीश उपाध्याय, दीपचंद, हेमचंद उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, प्रेम सिंह,नंद किशोर, भगवती देवी,लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
यह भी पड़े:दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर