Home राज्य खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, कहा- बच्चो को...

खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, कहा- बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका।

0

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में होने वाले खेल महाकुंभ का आज शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा से आगाज हो गया है। इस महाकुंभ का आगाज महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में इसका विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना का सम्मान करने और खेलों में कॅरिअर बनाने की बात कही। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल महाकुंभ 2024 का न्याय पंचायत स्तर पर शुभारंभ अल्मोड़ा से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से दूरस्थ गांवों के वह बच्चे जो खेलों में रुचि रखते हैं। उन्हें न्याय पंचायत , ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी की हार के लिए नहीं बल्कि अपनी जीत के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि उत्तराखंड में नई खेल नीति बनी और खिलाड़ियों को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण भी दिया जा रहा है।

यह भी पड़े:ऐपण कला को नया आयाम देने के लिए कार्यशाला आयोजित, बाजार की मांग के अनुरूप डिजाइन पर जोर

मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए राज्य भर से चयनित हुए 2049 बालक एवं बालिकाओं को खेल उपकरण तथा छात्रवृत्ति के लिए करीब दो करोड़ से अधिक की धनराशि बांटीं। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाली गई। तथा आज के इस खेल महाकुंभ में खत्याड़ी न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिताएं हुईं। अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग में 600 और 800 मीटर दौड़ हुई। बालिका वर्ग में पलक भंडारी, हर्षिता बिष्ट, खुशी रावत और बालक वर्ग में हिमांशु गोस्वामी, योगेश मेहता और रवींद लटवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज के खेल महाकुंभ में प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, डीएम आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शासनी, युवा अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा आदि।

यह भी पड़े: भारत ने किया क्लीन स्वीप, 7 विकेट के विशाल अंतर से जीता कानपुर टेस्ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version