जम्मू कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर 6 सदस्यीय डेलीगेशन की केंद्र सरकार के साथ बातचीत फेल हो गई है। लद्दाख की सिविल सोसाइटी के नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बताया था कि उनकी बातचीत नाकाम रही है। बातचीत नाकाम रहने के बाद एक बार फिर बुधवार को प्रदर्शन की शुरुआत हो गयी। केंद्र सरकार के साथ एक बार फिर से बातचीत विफल होने के बाद लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक लेह में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। सोनम वांगचुक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए राम भक्त होने का दावा करती है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की बीजेपी सरकार सही मायने में राम की भक्ति करती है तो वो लद्दाख के साथ किए गए सभी वादे को पूरा करे।
यह भी पड़े: सांसद अजय टम्टा का द्वाराहाट में भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार।
आपको बता दे कि इन मुद्दों पर लेह में खुले में कड़ी ठंड में आमरण अनशन कर रहे पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा को घेर रहे हैं। रात के समय शून्य से पंद्रह डिग्री नीचे तक के तापमान में शुक्रवार को उनका आमरण अनशन पांचवा दिन में प्रवेश कर गया। वांगचुक के साथ लेह के खासे लोग भी भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। ऐसे हालात में लद्दाख के मुद्दों को लेकर आगे की कार्रवाई का फैसला लद्दाख के संगठनों की जल्द होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
यह भी पड़े: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, 10 मई को खुलेंगे कपाट।