Home देश दुनिया 12वीं का परीक्षाफल आते ही छाया मातम, 48 घंटे के अंदर 7...

12वीं का परीक्षाफल आते ही छाया मातम, 48 घंटे के अंदर 7 छात्रों ने की आत्महत्या।

0

नई दिल्ली: तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से हैरान करने वाली खबर आई है। जी हा 12वीं की परीक्षा में फेल होने की वजह से बीते 48 घंटों में 7 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. ये सभी घटनाएं तेलंगाना की है. मिली जानकारी के अनुसार जिन बच्चों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है वो सभी तेलंगाना बोर्ड की इंटरमिडिएट परीक्षा में फेल हुए थे. आपको बता दें कि बोर्ड ने 24 अप्रैल को ही फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का परिणाम घोषित किया था।

यह भी पड़े: उत्तराखंड:बिजली ग्राहकों को जोरदार झटका, सात प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी।

पुलिस के मुताबिक, नतीजों के बाद राजेंद्रनगर में 12वीं प्रथम वर्ष की छात्रा हरिनी और दोरागरीपल्ली गांव में 18 वर्षीय गट्टिका तेजस्विनी ने गणित के पेपर में फेल होने पर फांसी लगाई। मंचेरियल जिले के अचुलापुर गांव के 18 वर्षीय मैदाम सात्विक ने विज्ञान विषयों में फेल होने के बाद जीवन खत्म किया। मुदिगोंडा में छात्रा वी वैशाली, दोर्नाकल में 17 वर्षीय चिप्पा भार्गवी, संगारेड्डी के साईं तेजा गौड़ और सिद्दीपेट में 17 वर्षीय छात्रा इरन्ना श्रीजा ने जान दी।

यह भी पड़े:द्वाराहाट थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल की मौत, कमरे में मिला शव।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version