Home खेल रोहित-यशस्वी के सामने अंग्रेज गेंदबाज ढेर, भारत पहली पारी 131/1

रोहित-यशस्वी के सामने अंग्रेज गेंदबाज ढेर, भारत पहली पारी 131/1

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड टीम की तरफ से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव का धर्मशाला में जादू चला। उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उसके बाद जडेजा को एक सफलता मिली और 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने 4 विकेट लेकर कुलदीप की बची हुई कसर को पूरा किया।

यह भी पड़े: International Women’s Day 2024: दिनचर्या में ये आदत बनाएगी आपको और आकर्षक और दिर्घायु

आपको बता दे कि पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड टीम की तरफ से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वही भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। जायसवाल ने 57 रन बनाए। शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए हैं। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर पहली पारी समाप्त होने तक 131 रन बना दिए है।

यह भी पड़े: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 मार्च के बाद करेंगे उत्तराखंड दौरा।

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

 

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

यह भी पड़े: वीडियो: स्वर्गपुरी पांडखोली का रहस्य

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version