सल्ट: सल्ट विधानसभा के अन्तर्गत आज विकासखंड सल्ट के हंसीढुंगा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने घाट निर्माण व राजा हरुहीत की मूर्ती स्थापना कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान हंसीढुंगा के सभी क्षेत्र वासियों ने विधायक जीना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। घाट निर्माण व मूर्ती स्थापना के इस कार्य की कुल लागत 41.71 लाख रुपए हैं।
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा संख्या 30/2022 के अन्तर्गत इस कार्य को कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग खण्ड रानीखेत द्वारा किया जाएगा। विधायक महेश जीना ने अपने संबोधन में विकास कार्यों से जुड़ी जानकारी जनता के साथ साझा की। जिसमें महाविद्यालय तल्ला सल्ट के भवन निर्माण की (लागत 299.75), रा. ई. का मछोड़ का फील्ड एवं भवन निर्माण (4 करोड़), हंसीढुंगा गुजरुकोट पंपिंग पेयजल योजना (लागत 23.22 करोड़) आदि रहें।
कार्यक्रम में भाजपा की मछोड़ मंडल अध्यक्ष गुड्डी देवी, सल्ट मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह मावड़ी, सुरेश कड़कोटी, हरि राम आर्या, संजय सत्यावली, दिनेश मनराल, रमेश करकेती, संस्था के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।