देहरादून | 4 अगस्त 2025: उत्तराखंड में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद राज्य के कई जिलों में एहतियातन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज 4 अगस्त (सोमवार) के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के अनेक इलाकों में आज भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
देहरादून जनपद में संभावित भूस्खलन, जलभराव और सड़क बंद होने जैसे खतरों को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जिले भर के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल समन्वय बनाए रखें और आमजन को समय पर सहायता उपलब्ध कराएं।
आपदा की स्थिति में संपर्क करें:
- आपदा नियंत्रण कक्ष: 05942-231178 / 231179
- टोल फ्री नंबर: 1077
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, डीडीहाट और मुनस्यारी विकासखंडों में भी भारी बारिश और संभावित आपदा को देखते हुए आज सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय रेड अलर्ट के तहत संभावित खतरे को ध्यान में रखकर लिया है।
सावधानी ही सुरक्षा है
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करें और मौसम विभाग तथा प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें। प्रशासन सभी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।