Home लोकल न्यूज़ विकासखंड द्वाराहाट में जायका स्वायत्त सहकारिता समिति रानीखेत की पाँचवी वार्षिक आम...

विकासखंड द्वाराहाट में जायका स्वायत्त सहकारिता समिति रानीखेत की पाँचवी वार्षिक आम सभा का आयोजन।

0

द्वाराहाट: रानीखेत जायका स्वायत्त सहकारिता समिति रानीखेत की पाँचवी वार्षिक आम सभा की बैठक विकासखण्ड सभागार द्वाराहाट में आयोजित की गयी। आम सभा बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बडेत रेखा बिष्ट द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला एवं अन्य अतिथि विकासखण्ड अधिकारी श्री संतोष जेठी, ए०डी०ओ० कॉपरेटिव मोहन लाल मित्तल द्वारा भागीदारी की गयी। बैठक का संचालन सहकारिता के क्षेत्रीय समन्वयक श्री जीवन चन्द्र डौर्बी द्वारा किया गया। बैठक में रानीखेत जायका स्वायत्त सहकारिता समिति के अंतर्गत आच्छादित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं निदेशक मण्डल के सदस्य व पदाधिकारियों अध्यक्ष भारती कैड़ा,श्रीमती कमला बोरा एवं कोषाध्यक्ष नीता जोशी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सहकारिता की मार्केटिंग विशेषज्ञ डा० मीनाक्षी शैलजा द्वारा जायका वित्त पोषित उत्तराखण्ड वन संसाधन परियोजना की जानकारी दी गयी एवं बताया गया की यह परियोजना उत्तराखण्ड राज्य के 13 वन प्रभागों में संचालित की जा रही है जिसमें रानीखेत वन प्रभाग के 3 रेन्जों में 61 वन पंचायतों के माध्यम से 122 स्वयं सहायता समूहों हेतु इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।

IMG 20240929 WA0001 विकासखंड द्वाराहाट में जायका स्वायत्त सहकारिता समिति रानीखेत की पाँचवी वार्षिक आम सभा का आयोजन।

उनके द्वारा परियोजना के अंतर्गत विभिन्न समूहों के सदस्यों की आय वृद्धि हेतु चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गयी। सहकारिता के गठन वर्ष (2018-19) से विगत वित्तीय वर्ष (2023-24) की अवधि में सहकारिता द्वारा की गयी विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी भी सदस्यों को दी गयी। सहकारिता की अध्यक्ष भारती कैड़ा द्वारा सहकारिता के माध्यम से चलायी जा रही विभिन्न वैल्यूचेन परियोजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी गयी एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये जाने वाले व्यावसायिक गतिविधियों के विषय में भी बताया गया। सहकारिता कार्यकारणी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सहकारिता के आय-व्यय, ऑडिट रिपोर्ट, बैलेन्स सीट की समग्र आख्या सदन के पटल पर रखी गयी।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दीपक किरोला द्वारा महिलाओं को अपनी क्षमताओं को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाने का आश्वासन दिया एवं महिलाओं को प्रेरित किया कि महिलायें सहकारिता के माध्यम से आय वृद्धि की गतिविधियों में भागीदारी करें जिससे की उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। इस अवसर पर सहकारिता के अंतर्गत आच्छादित 7 स्वयं सहायता समूहों को सहकारिता में उनके व्यावसायिक योगदान के लिए पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान उमंग स्वयं सहायता समूह बिन्ता, द्वितीय स्थान जय गोलू स्वयं सहायता समूह दडमाड़ एवं तृतीय स्थान जय गोलू स्वयं सहायत समूह सैलीसुनोली को दिया गया। इस अवसर पर सहकारिता के क्षेत्रीय समन्वयक चन्द्रशेखर जोशी, नन्दन सिंह बिष्ट,मुकेश कुमार एवं हंसी भण्डारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पड़े:भारत भारती, एक ऐसा काव्य जिसने गुप्त जी को बना दिया राष्ट्रकवि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version