ताकुला: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत गठित सहकरिताओ की वार्षिक आम बैठकों का दौर जारी है, इसी दौर के अंतर्गत आज उज्ज्वल स्वायत सहकारिता कलस्टर ताकुला की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन सहकारिता अध्यक्षा मीरा सुयाल की अध्यक्षता में की गई। जिसमे मुख्य अतिथि प्रताप सिंह नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष ताकुला विशिष्ट अतिथि प्रदीप नगरकोटी जिला मुख्यालय अल्मोड़ा से सहायक प्रबंधक जेंडर संस्थाएं समावेशन रीप परियोजना एनआरएलएम टीम रीप ब्लाक टीम ताकुला सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत ताकुला सहायक सहकारिता ताकुला उज्ज्वल स्वायत सहकारिता व नारी शक्ति स्वायत सहकारिता के स्टाफ उपस्थित रहे। जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा कार्यों की जानकारी दी गई।
नए बोर्ड सदस्यों का चयन किया गया। मीरा सुयाल,पूनम नेगी,आशा लोहनी को क्रमश अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष चयन किया गया। परियोजना चयनित गरीब तम परिवार सदस्यों को चेक वितरण व परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह सदस्यों को मोमेंटो प्रदान किया गया।
यह भी पड़े:बड़ी खबर: कल जनपद अल्मोड़ा में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी।