Home लोकल न्यूज़ ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी ने सीएम धामी से की...

ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी ने सीएम धामी से की मुलाकात, सीएम ने किया जोरदार भव्य स्वागत।

0

द्वाराहाट: विधानसभा द्वाराहाट के पूर्व विधायक महेश नेगी के उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन नव निर्वाचित अध्यक्ष बनने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बधाई देते हुए पूरे शिष्ट मंडल का भी गर्म जोशी से स्वागत किया। आपको बता दे कि उत्तराखंड के युवा खेल प्रेमी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन नव निर्वाचित अध्यक्ष महेश नेगी ने अपने पदाधिकारियो सहित मुलाकात की।

पूर्व विधायक महेश नेगी साथ में सीएम पुष्कर सिंह धामी
पूर्व विधायक महेश नेगी साथ में सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवगठित ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए पूरे शिष्ट मंडल का भी गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड ओलंपिक संघ को हर संभव मदद करने को तैयार है जल्द ही राज्य खेल और राष्ट्रीय खेल के लिए संघ और सरकार उत्तराखंड में समन्वय स्थापित किया जाएगा।


यह भी पड़े:जानिए अपना आज का राशिफल, 13 अगस्त 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी लोग बेहतर समन्वय के साथ काम कर राज्य में खेलो को और अधिक लोकप्रिय बनाने का काम किया जाएगा, उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश नेगी जो तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन है को ओलंपिक संघ की कमान मिलने पर खुशी व्यक्त की तथा अपने हाथों से उनका मुंह मीठा किया। प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर वातावरण बनाने की लिए उनके अनुभव की आवश्यकता पर भी बल दिया। नवनिर्वाचित ओलंपिक अध्यक्ष नेगी ने ओलंपिक भवन के लिए प्रदेश में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।


यह भी पड़े:आज घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, यहां देखे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version