द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड द्वाराहाट के स्व: मदन मोहन उपाध्याय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट, अल्मोड़ा में आज शनिवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब स्पीप इकाई ,राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनाव का पर्व देश का पर्व॔॔ कार्यक्रम में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनाव पाठशाला के अंतर्गत सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो. धन सिंह कुंवर ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ ग्रहण करायी। इसके तुरंत बाद स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से निकटवर्ती मतदेय स्थल राजकीय जूनियर हाई स्कूल छतीना खाल तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदेय स्थल पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार तथा स्वीप प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों के विषय में संबोधित किया।
इसे पढ़े : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग में निकाली इन पदों पर भर्ती
प्राचार्य प्रोफेसर धन सिंह कुंवर ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम पंत व डॉ.विपिन सुयाल सहित डॉ. उपासना शर्मा, डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ आशा बी पारछे, डॉ भावना कपकोटी, डॉ शर्मिष्ठा, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ गीतू कुंवर एवं डॉ भगवती प्रसाद के साथ ही श्रीमती चंद्रा चौहान मौजूद रहे।