Home राज्य मां ने की आठ साल की बेटी की निर्मम हत्या, सुनकर खड़े...

मां ने की आठ साल की बेटी की निर्मम हत्या, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पड़े पूरी खबर।

0

उधमसिंहनगर: काशीपुर में आठ साल की बेटी की हत्या के मामले में आरोपी सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से है जहां सौतेली बेटी को कलयुगी मां ने बेरहमी से हत्या कर दी। खड़कपुर देवीपुरा निवासी मोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली पत्नी रीना की 5-6 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उससे उसकी दो बेटियां सोनी (8) और तनु (6) थीं। दोनों की परवरिश के लिए परिजनों ने चार साल पहले उसकी दूसरी शादी ग्राम फजलपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी लक्ष्मी से करा दी थी। उससे उसका बेटा देव (2) और बेटी देविका (3) है। सोनी कक्षा चार में पढ़ती थी।

यह भी पड़े: 20 अप्रैल 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।

मिली जानकारी के मुताबिक मोनू कुमार ने 18 अप्रैल 2024 को तहरीर दी थी जिसमें कहा कि उसकी बेटी सोनी 17 अप्रैल 2024 को दोपहर डेढ़ बजे दुकान में सामान लेने गई थी जो लौटी नहीं। तब पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई पुष्कर भट्ट को सौंपी।टीम ने जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले, तब 17 अप्रैल 2024 को सोनी की सौतेली मां लक्ष्मी देवी उसे अपने घर के सामने निर्माणाधीन मकान में ले जाते हुई दिखाई दी। पुलिस ने 18 अप्रैल 2024 की शाम उक्त मकान के एक कमरे में बने गड्ढे से मिट्टी हटाई तो उसमें हाथ-पैर बांधकर बोरे में बंद करके दबा शव मिला।

यह भी पड़े: उत्तराखंड में कल खुले रहेंगे सभी अस्पताल, आदेश जारी।

सोनी के पिता मोनू कुमार ने बताया कि पहली पत्नी से पैदा बेटी तनु (6) दलपतपुर जिला मुरादाबाद निवासी अपनी बुआ के पास रहती है और वहीं पढ़ाई कर रही है। वहीं लक्ष्मी देवी से पैदा बच्चे देव (2) और देविका (3) को वह खुद पाल लेगा। कहा अब तीनों बच्चे मैं और मेरी मां पाल लेंगे। क्योंकि दूसरी शादी करके इतना बड़ा धोखा खा लिया, जिससे अब कुछ सोचने में भी डर लगने लगा है। किस पर विश्वास करें अब तो सबसे भरोसा उठ गया है।

यह भी पड़े: Kantara 2: Rishabh Shetty ने दिया बड़ा अपडेट, पहले पार्ट से भी ज्यादा होगा रोमांच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version