देहरादून: देश में मॉनसून आने के बाद से ही कई राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, कुछ राज्यों को अभी भी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है. उत्तर भारत में मॉनसून का असर दिखाई देने लगा है. नैनीताल, बागेश्वर समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वही उत्तराखंड में मॉनसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अगले एक सप्ताह भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पड़े:जिला श्रम विभाग अल्मोड़ा में की जा रही है मजदूरों की निःशुल्क खून की जांच
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और 2 एवं 3 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, आज चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन को अतिरिक्त सलाह पर बरतने की हिदायत दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर ने कहा, ‘गुरुवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है और 29 जून तक पूरे उत्तराखंड में पहुंच जाएगा, जबकि 28 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पड़े:साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में।