Home लोकल न्यूज़ जीआईसी द्वाराहाट में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बिस्कुट खाकर बच्चों ने मिटाई...

जीआईसी द्वाराहाट में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बिस्कुट खाकर बच्चों ने मिटाई भूख।

0

द्वाराहाट: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज,(GIC) द्वाराहाट में जलापूर्ति ठप होने से मध्याह्न भोजन नहीं बन सका, ऐसे में विद्यार्थियों को बिस्कुट खिलाने पड़े। इसका पता चलने पर अभिभावकों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने विद्यालय बंद करते हुए विद्यार्थियों के साथ बीईओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा काटा। लंबे समय से जीआईसी द्वाराहाट में जलापूर्ति ठप होने से नाराज अभिभावक शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

यह भी पड़े:“जो बोले सो निहाल” के जयकारों के साथ खुले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, 3300 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

सूचना के बाद नायब तहसीलदार सुनील दत्त सिमल्टी और जल संस्थान के जेई सुनील कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे जल्द जलापूर्ति सुचारु करने की मांग पर अड़े रहे। जल संस्थान के अधिकारियों ने नई पेयजल लाइन बिछाने तक अपने संसाधनों से पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तब जाकर अभिभावक और विद्यार्थी यहां से रवाना हुए। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरीश मठपाल ने कहा कि जलापूर्ति सुचारु करने की मांग पर पूर्व में विद्यालय प्रबंधन और जल संस्थान को ज्ञापन दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए। विद्यालय में पानी न आने से मध्याह्न भोजन नहीं बन सका और विद्यार्थियों को बिस्कुट बांटने पड़े। पानी की कमी से विद्यार्थी और शिक्षक शौचालय का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, मुकेश उपाध्याय, ललित मठपाल, दीपा देवी, चंद्र प्रकाश, रमेश चंद्र, जीवन सिह, नीतू देवी, नंदन सिंह सहित कई अभिभावक और विद्यार्थी शामिल रहे।

यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: केदारनाथ धाम में बाल-बाल बचे तीर्थयात्री, हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version