Home खेल मैदान में आते ही छाऐ सरफराज खान, तोड़ा पंड्या का रिकॉर्ड।

मैदान में आते ही छाऐ सरफराज खान, तोड़ा पंड्या का रिकॉर्ड।

0

खेल जगत: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार 15 फरवरी से शुरू हो गया है। इस मैच में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला और इसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को ही सबक सिखा दिया। आपको बता दे की सरफराज खान ने अपने डेब्यू में इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए, साथ ही इस मुकाबले में सरफराज ने वो कर दिखाया है, जिसकी इंग्लैंड टीम को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। दरअसल, सरफराज ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का ‘बैजबॉल अस्त्र’ चलाया है। अपनी डेब्यू पारी में सरफराज ने बैजबॉल गेम खेलकर धांसू अंदाज में फिफ्टी जमाई।

इसे भी जाने : रानीखेत में हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू।

दरअसल, इससे पहले हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू टेस्ट में खेलते हुए 48 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। तब वो डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय प्लेयर बने थे। उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब सरफराज ने भी कर ली है। पंड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वही भारत और इंग्लैंड के तीसरे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं। इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी। कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे। जबकि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version