मोबाइल फोन पर डेटा इस्तेमाल करना अब पहले से महंगा हो गया है। रिलायंस जियो ने अपना एंट्री-लेवल ₹249 वाला प्रीपेड प्लान (जिसमें रोज 1GB डेटा मिलता था) बंद कर दिया है। इसके तुरंत बाद भारती एयरटेल ने भी अपना लगभग इसी कीमत वाला पैक हटा दिया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब जल्द ही वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने सस्ते 1GB/दिन वाले प्लान को बंद कर सकती है।
अब डेटा के लिए ज्यादा खर्च करना होगा
इस बदलाव के बाद ग्राहकों को अब कम से कम 1.5GB/दिन वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी, जिनकी कीमत पुराने बेसिक पैक से ज्यादा है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि इस कदम से टेलीकॉम कंपनियों का ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ेगा और अगले साल तक किसी बड़े टैरिफ हाइक की संभावना भी कम हो जाएगी।

कितना महंगा हुआ प्लान?
ET की रिपोर्ट के मुताबिक जियो और एयरटेल ने जो बदलाव किए हैं, उसके बाद कीमतें इस प्रकार हैं:
- 🔹 जियो का पुराना बेस प्लान: ₹249 (1GB डेटा रोज, 28 दिन)
- 🔹 जियो का नया बेस प्लान: ₹299 (1.5GB डेटा रोज, 28 दिन)
👉 कीमत में 17% बढ़ोतरी - 🔹 एयरटेल का नया 1.5GB/दिन प्लान: ₹319 (28 दिन)
- 🔹 वोडाफोन आइडिया (Vi): फिलहाल ₹299 में 1GB/दिन वाला प्लान उपलब्ध है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि Vi भी जल्द यह पैक हटा सकती है।
और पढ़ें :-Google Pixel 10 Pro भारत में लॉन्च – दमदार कैमरा और फीचर्स
क्यों बढ़ाए गए दाम?
ब्रोकरेज हाउस JM फाइनैंशल की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल और Vi दोनों ही पूंजी पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए पूरे इंडस्ट्री में टैरिफ को एडजस्ट कर रहे हैं।
जियो के इस कदम के बाद यह तय माना जा रहा है कि आने वाले समय में सस्ते डेटा पैक का विकल्प और भी सीमित हो जाएगा, जिससे ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा।
कुल मिलाकर, अब यूजर्स को कम से कम ₹299–₹319 खर्च करके ही बेसिक डेटा पैक मिलेगा। यानी पहले के मुकाबले अब मोबाइल इंटरनेट का खर्च सीधे तौर पर 17% से ज्यादा बढ़ गया है।