T20 World Cup 2024 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला भारत और विगत वर्ष चैम्पियन इंग्लैंड के बीच खेला गया। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है। जहां 29 जून को उनका मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
यह भी पड़े:जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 25% महंगे हुए प्लान।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में मात्र 103 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 19 गेंद पर 25, कप्तान जोस बटलर ने 15 गेंद पर 23 और जोफरा आर्चर ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाये।भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल ने भी चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
यह भी पड़े:जिला श्रम विभाग अल्मोड़ा में की जा रही है मजदूरों की निःशुल्क खून की जांच