अल्मोडा: जनपद अल्मोड़ा जिले में आज एक शर्मनाक खबर सामने आई है, यहां आज दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट होने की घटना सामने आई है। आपकी बता दे कि महिला बाजार से घर को लौट रही थी तभी लुटेरों ने मौका देखकर एक महिला के आभूषण लूटकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला सल्ट क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिपना निवासी कौशल्या देवी (62) पत्नी किशोर चंद्र रविवार की दोपहर में मौलेखाल से सामान की खरीदारी कर घर को लौट रही थी। तभी पिपना बस स्टेशन के पास महिला टैक्सी से उतरकर अपने घर को जा रही थी। तभी घात लगाए एक अन्य व्यक्ति ने महिला पर वार कर दिया।
यह भी पड़े:गौला नदी में बहने से 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
महिला घर पहुंचने वाली ही थी, इससे पहले बदमाश ने पीछे से आकर महिला का गला दबा दिया। और हाथ से महिला का मुंह बंद कर महिला के कान से कर्णफूल व मंगलसूत्र में झपट्टा मारकर छीन लिया। कर्णफूल छीनने के दौरान आरोपी ने महिला के दोनों कान बुरी तरह नोंच दिए। जिससे महिला के कानों से काफी खून बहने लगा। महिला के चिल्लाने के बाद आस पास के लोग बचाव के लिए वहां पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी आभूषण लेकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लूटपाट के आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गांव के आस पास व जंगल में कॉम्बिंग कर रही है। स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ आरोपी की तलाश में जुटे है। वही अभी मिली खबर के मुताबिक, जिस चोर ने आज पीपना की एक महिला पर हमला किया उस चोर को रामपुर के ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है, ये चोर कोई बाहर का नहीं ये सैणामानुर निवासी किशोर मनराल हैं ।जिसको रामपुर गाँव में पकड़ लिया है पूछताछ जारी है।
यह भी पड़े:देवभूमि का एक लाल और शाहिद, कल देहरादून पहुंचेगा पार्थिव शरीर।