हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये के नकली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर और नोट छापने का सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान चार संदिग्धों को रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 500 रुपये के कई नकली नोट मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे देहरादून में किराए के कमरे पर रह रहे अपने दो साथियों से नकली नोट लेते हैं।
पुलिस ने तुरंत देहरादून में छापेमारी की और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भी बड़ी मात्रा में नकली नोट और नोट छापने का सामान बरामद हुआ।
कैसे बनाते थे नकली नोट?
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने YouTube से नकली नोट छापने की विधि सीखी थी। वे 500 रुपये के असली नोट को स्कैन करते थे और फिर उसी नोट की कॉपी बनाकर नकली नोट छापते थे। इन नकली नोटों को वे देहरादून और हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे।
यह भी पढ़े : थाना द्वाराहाट ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वाराहाट में चलाई जागरुकता पाठशाला।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
- दो लाख, 25 हजार 500 रुपये के नकली नोट
- दो लैपटॉप
- तीन आइफोन
- एक एंडरॉइड और एक जिओ का कीपेड फोन
- दो प्रिंटर
- नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण
- दो बाइक
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
- सौरभ (निवासी देवबंद, सहारनपुर)
- निखिल (निवासी सरसावा, सहारनपुर)
- अनंतबीर (निवासी बाबूगढ़ छावनी, हापुड़)
- नीरज (निवासी गांधी कॉलोनी, देवबंद)
- मोहित (निवासी सुद्धोवाला, देहरादून)
- विशाल (निवासी दून एनक्लेव, देहरादून)
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और नकली नोट छापने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
हरिद्वार पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर सहारनपुर और हापुड़ उ0प्र0 निवासी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 500 रुपए के 451 नोट सहित मोटरसाइकिल, लैपटॉप, प्रिन्टर, कटर सहित नकली नोट तैयार करने के अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं। pic.twitter.com/P4LK0N9T2l
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 19, 2024