Home रोजगार 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32438 पदों पर...

10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32438 पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन।

0

रेलवे भर्ती बोर्ड: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के तहत 32,438 लेवल 1 पदों को भरना है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 को शुरू हो चुकी है और 22 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी। ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, जिसमें कक्षा 10 या समकक्ष पास होना और 18 से 36 वर्ष की आयु के बीच होना शामिल है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें:आर्मी BRO भर्ती 2024: 2250 रिक्तियां ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी

RRB Group D Railway के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

रेलवे ग्रुप डी की यह भर्ती विभिन्न जोन के लिए निकली है। जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 10वीं की मार्कशीट के साथ अभ्यर्थियों को इन डॉक्यूमेंट्स की भी आवश्यक्ता पड़ सकती है।

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं की मार्कशीट
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. हस्ताक्षर
  5. ईमेल आईडी
  6. आय प्रमाण पत्र (परिवार की)
  7. ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट
  8. एसीवीटी/एनसीवीटी सर्टिफिकेट
  9. ट्रांसजेंडर कैंडिडेंट्स सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  10. डिवोर्स/ज्यूडिशियल सेपरेशन (यदि लागू हो)
  11. नॉन क्रीमी लेयर डेक्लेरेशन
  12. पीडब्ल्यूडी का मेडिकल सर्टिफिकेट
  13. जम्मू और कश्मीर अधिवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

10th Pass Group D Bharti 2025: योग्यता

रेलवे सरकारी नौकरी की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट दी गई है। रेलवे ग्रुप डी योग्यता विस्तार से आरआरबी ने नोटिफिकेशन में बताई है।रेलवे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन सीबीटी परीक्षा, पीईटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: परीक्षा का डर? तनाव को हराने के 10 बेहतरीन उपाय

कितनी है आवेदन फीस?

आवेदकों को 500 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. सीबीटी एग्जाम में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क में कटौती करके 400 रुपए की राशि अभ्यर्थियों को वापस कर दी जाएगी. वहीं पीडब्ल्यूबीडी / महिला / ट्रांसजेंडर / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और एससी / एसटी / अल्पसंख्यक समुदायों / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 250 रुपए है, जो बैंक शुल्क कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rrbcdg.gov.inपर जाएं.

होम पेज पर दिए गए CEN 08/2024 आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा

कर सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: TRAI ने नए नियम किए जारी, अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version