Home खेल बड़ी खबर :गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय...

बड़ी खबर :गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह ने कर दिया एलान

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन लिया गया है। भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान हो चुका है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

यह भी पड़े:बड़ी खबर: जॉली ग्रांट पहुंचा वीर सपूतों का पार्थिव शरीर,सीएम धामी ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

शाह ने ट्वीट किया, “मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही हैै. आधुनिक क्रिकेट तेजी से बदल रहा है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.”

कब तक चलेगा कार्यकाल?

राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया का साथ छोड़ चुके हैं. गौतम गंभीर के अंडर टीम इंडिया की पहली सीरीज 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होगी. इस महीने के अंत में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. गंभीर का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा और इस दौरान कई ICC टूर्नामेंट्स भी होने हैं. गंभीर के सामने सबसे पहली चुनौती पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होगी, उसके बाद भारत को 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भी काफी उम्मीद है।

यह भी पड़े:शोक में डूबी देवभूमि, कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच बेटों ने दिया बलिदान।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version