Home राज्य प्रमोद नैनवाल के भाई को बचाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत बरसे,कहा-...

प्रमोद नैनवाल के भाई को बचाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत बरसे,कहा- भाई को बचाने के लिए देहरादून से दिल्ली तक होगी बैचेनी।

0

रानीखेत: उत्तराखंड में नेता लगातार चर्चो में बने रहते है, कभी किस मामले में तो कभी किस मामले में! विगत दिनों एक ऐसा ही मामला जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत से सामने आया है। यहां रानीखेत के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैलवाल के पास भारत-नेपाल सीमा पर कारतूस मिलने के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस पार्टी के आला नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। वहीं, रानीखेत के विधायक और उनके भाई पूरी तरह बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। जिसके बाद विपक्षियों ने निशाना साधा है, वही पूर्व विधायक हरीश रावत भी जमकर बरसे।

यह भी पड़े:रुद्रपुर में बहन को ससुराल छोड़ने गए दो भाइयों की ससुरालियों ने लाठी डंडे से कर दी पिटाई

आपको बता दे कि रानीखेत के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश और उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र को बनबसा में एसएसबी ने 7.65 एमएम के 40 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसएसबी ने यह मामला बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया था। जहां से पुलिस ने नोटिस देकर आरोपियों को छोड़ दिया और लाइसेंस दिखाने की मोहलत दी थी। इस मामले के सामने आने के बाद अब कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी दल के रसूखदार लोग सीमा का प्रयोग तस्करी के लिए कर रहे हैं। पूर्व में नेपाल भी इस तरह के इशारे कर चुका है। रावत ने कहा कि चिंता का विषय यह नहीं कि विधायक के भाई को पकड़ा गया। बल्कि चिंता का विषय यह है कि इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी को बचाने के लिए भाजपा में देहरादून से दिल्ली तक बेचैनी है।

यह भी पड़े:इस बार लंबा होगा सर्दी का मौसम,पड़ेगी कड़ाके की ठंड।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version