Home राज्य 17 दिसंबर से रामनगर की तर्ज पर मोहान में होगी वन सफारी,...

17 दिसंबर से रामनगर की तर्ज पर मोहान में होगी वन सफारी, विधायक महेश जीना करेंगे उद्घाटन।

0

सल्ट: अल्मोड़ा जनपद के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के मोहान में आगामी 17 दिसंबर से वन सफारी का शुभारंभ होने जा रहा हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना मोहन वन सफारी का उद्घाटन करेंगे।बताया गया है कि अब मोहान में वन सफारी की शुरुआत रामनगर की तर्ज पर होगी। जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि यह वन सफारी 17 दिसंबर से शुरू होगी‌। इस सफारी में पर्यटक मोहान वन के घने जंगलों और यहां के विविध वन्यजीवों का अद्भुत अनुभव कर सकेंगे साथ ही मोहान वन सफारी में पर्यटक जीप सफारी के माध्यम से बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, विभिन्न पक्षी प्रजातियों और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकेंगे।इस संबंध में अल्मोड़ा वन विभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि मोहन वन क्षेत्र में मोहान वन सफारी का आयोजन करने की पहल की जा रही है, और इस पर विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

मोहान वन सफारी को लेकर सल्ट विधानसभा के विधायक महेश जीना ने कहा कि “इस सफारी के आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वन विभाग की आय में भी वृद्धि होगी। साथ ही, यह योजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान होगा। मोहन वन सफारी के जरिए इस क्षेत्र को पर्यटकों के बीच और भी आकर्षक बनाया जाएगा, और वन्यजीव संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।”

यह भी पढ़ें:विधायक सल्ट महेश जीना ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठानी में नवनिर्मित दो कक्षों का किया लोकार्पण!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version