धराली आपदा अपडेट: धराली आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य लगातार तेज़ी से जारी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तीसरे दिन भी मौके पर डटे रहे और शुक्रवार को धराली का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सरकार के त्वरित प्रयासों से शुक्रवार को क्षेत्र में बिजली और संचार नेटवर्क बहाल कर दिया गया, जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिली है। साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों को युद्धस्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है।
खोजबीन के लिए उत्तराखण्ड पुलिस SDRF की टीमें अत्याधुनिक उपकरणों — Victim Locating Camera, Thermal Imaging Camera और डॉग स्क्वाड — की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। यह उपकरण दूर-दराज़ तक जीवन के संकेतों को पहचानने में सक्षम हैं, जिससे बचाव कार्य की रफ्तार बढ़ी है।
यह भी पढ़े: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान,अधिसूचना जारी।
अब तक 600 से अधिक यात्रियों को एयरलिफ्ट कर उत्तरकाशी या देहरादून पहुंचाया जा चुका है, जबकि हर्षिल, झाला और गंगोत्री में रुके यात्रियों को हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। शुक्रवार शाम तक हर्षिल से 260 से अधिक यात्रियों को मातली भेजा गया।
दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों ने सीधे मोर्चा संभाल रखा है, जबकि धराली और हर्षिल में सामुदायिक रसोई के ज़रिए प्रभावित परिवारों और यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार पुनर्वास और पुनर्निर्माण के हर संभव प्रयास कर रही है और धराली के लिए “सबसे बेहतर” योजना लागू की जाएगी।