Home लोकल न्यूज़ कालीखोली स्थित थरप की धूणी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों...

कालीखोली स्थित थरप की धूणी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों ने त्रिवेणी घाट पर किया पवित्र स्नान।

0

द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड द्वाराहाट के हाट गांव के कालीखोली स्थित थरप की धूणी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विभांडेश्वर मंदिर के त्रिवेणी घाट पर पवित्र स्नान किया। जयकारे लगाते हुए विभिन्न गांवों की बैसी के विभांडेश्वर मंदिर पहुंचने पर जागर का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में छह गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कालीखोली स्थित थरप की धूणी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों को 11 वें दिन त्रिवेणी घाट पर स्नान कराया गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार 11 से 21 वें दिन तक बैसी स्थल धूणी में नियमित जागर का आयोजन होता है। वहीं, मैनोली, गवांड, पैठानी, सिमलगांव, सतीनौगांव, कफडा आदि क्षेत्रों की बैसी भी विभांडेश्वर मंदिर पहुंची। बैसी में शामिल भक्तों ने हरज्यू के जयकारे लगाए इनसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कालीखोली स्थित थरप की धूणी में हरज्यू की बैसी में बैठे भक्तों ने त्रिवेणी घाट पर किया पवित्र स्नान।

यह भी पड़े:जानिए अपना 27 जुलाई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version