Home राज्य उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम कल भी रहेगा...

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम कल भी रहेगा खराब, आईएमडी ने 20 फरवरी को बारिश का किया पूर्वानुमान जारी।

0

देहरादून: उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही आज शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे। आज सुबह से प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। उत्तराखंड में शनिवार को मौसम के करवट लेते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। चकराता, औली और यमुनोत्री में बर्फबारी की सिलसिला जारी है। मौसम के बदले मिजाज के चलते एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ। वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं।

प्रदेश में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए थे। हालांकि कुछ जिलों में मौसम साफ है।

जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है. बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था. वहीं बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है.उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 16 फरवरी यानि कल को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया है. जबकि जबकि 16, 17,18 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. वहीं 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

आपको बता दें कि आईएमडी ने 20 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे पहले 19 फरवरी को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है। उसके बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उसके कारण 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी को पांच जिलों में जमकर बारिश बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही इन दो दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं।

केदारनाथ धाम समेत जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, वहीं निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई। हालांकि आम काश्तकार अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी। शनिवार को सुबह से ही मौसम काफी ठंडा बना हुआ था।

लगभग दस बजे से केदारनाथ धाम समेत तुंगनाथ मद्महेश्वर, चन्द्रशिला आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में आठ डिग्री तक नीचे आ गया। जिससे एक बार फिर फरवरी में ठंड का अहसास आम लोगों को हुआ। सभी ने गर्म कमड़े निकाल दिए। केदारनाथ धाम में हुई हल्की बारिश से भी तापमान काफी नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू, इन प्रस्तावों में लगेगी मोहर, भू-कानून, बजट और नौकरियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version