देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 का शोर अब थम गया है. बीते रोज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और उनके मंत्रिमंडल में चुने गए सांसदों ने भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। करीब 3 महीने तक चले इस चुनावी महासमर का शोर अब थम चुका है। इसी बीच इन चुनावों के शोर के थमते ही उपचुनावों की बारी आ गई है. मध्य प्रदेश, हिमाचल और पंजाब समेत उत्तराखंड में उपचुनाव कराए जाने हैं. उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है. इन 2 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है।
यह है चुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी होने की तिथि- 14 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि – 21 जून
- नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून
- नाम वापसी की अंतिम तिथि – 26 जून
- विधानसभा उप चुनाव की तिथि – 10 जुलाई
- मतगणना की तिथि – 13 जुलाई
यह भी पड़े :जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत।