अल्मोड़ा: जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना राजेश मठपाल ने बताया कि आज होटल हिमसागर, अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना-रीप अन्तर्गत नवनियुक्त सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन ) स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सीएलएफ स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित थे। जिसमें समस्त सहायक प्रबन्धक, विक्रम सिंह तोमर, संदीप सिंह, इन्द्रा अधिकारी, दीपक चन्द रमोला एवं यंग प्रोफेशनल उत्कर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सर्वप्रथम सहायक प्रबन्धक लेखा द्वारा आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि सम्बन्धित आजीविका संघों में लेखा सम्बन्धी आंकड़ों के सफल संचालन हेतु भविष्य में टैली के सम्बन्ध में कार्य करना महत्वपूर्ण होगा। सीएलएफ द्वारा जो भी गतिविधि का संचालन किया जायेगा सम्बन्धित गतिविधि में आने वाले व्यथ का भुगतान व सम्बन्धित का लेखा-जोखा सहकारिता के माध्यम से ही किया जायेगा। इसके पश्चात् सहायक प्रबन्धक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, द्वारा पीपीटी के माध्यम से परियोजना एवं परियोजनान्तर्गत संचालित समस्त प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसके उपरान्त युवा प्रोफेशनल, केएम एण्ड आईटी ने परियोजना की रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में सहायक प्रबन्धक संस्थांए एवं समावेशन द्वारा सहकारिता एवं कलस्टर में नियुक्त सीएसएफ / कार्यकारिणी के कार्यों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों और सहकारिता निदेषक मण्डल एवं सहकारिता दस्तावेजों, ऑडिट व वार्षिक आम सभा के बारे में भी बताया गया। तत्पश्चात् सहायक प्रबन्धक सेल्स ने परियोजना के माध्यम से संचालित उद्यम स्थापना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इसके उपरान्त जिला परियोजना प्रबन्धक रीप द्वारा परियोजना गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पड़े:प्रदेश की 13 महिलाओं और किशोरियों को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान।