Home राज्य हाईस्कूल के रिजल्ट आने से पहले ही शुरू हो जाएगी 11वीं की...

हाईस्कूल के रिजल्ट आने से पहले ही शुरू हो जाएगी 11वीं की पढ़ाई, पड़े पूरी खबर।

0

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा खत्म हो गई है, जिसके बाद एक खबर आ रही है की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दे चुके हाईस्कूल की परीक्षा दे चुके उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राएं परिणाम आने से पहले भी 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। इस शैक्षिक सत्र में पढ़ाई को सुचारु रखने के लिए राज्य सरकार ने प्रवेश की नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत छात्रों को औपबंधिक रूप से प्रवेश दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के बाद इन दिनों छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। विभाग की ओर से इसके लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16 मूल्यांकन केंद्र गढ़वाल और 13 कुमाऊं मंडल में हैं।

यह भी पड़े: इंस्टाग्राम का नया फीचर “Blend”: दोस्तों के साथ रील्स शेयरिंग का मज़ा दोगुना!

उत्तराखंड बोर्ड का 30 अप्रैल को होगा परीक्षा परिणाम घोषित, जी हा आपने सही सुना। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 27 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 3574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है, जिसे घोषित होने में अभी समय है।

यह भी पड़े: जानिए आज से इन नियमों में होगा बदलाव, जिससे आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर।

इस बीच यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में दाखिला दिया जाएगा। शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, 11वीं में दाखिले के बाद यदि कोई छात्र 10वीं में अधिकतम दो विषय में फेल होता है तो अंक सुधार परीक्षा के माध्यम से उसे पास होने का मौका दिया जाएगा।

यह भी पड़े: वाह! आ गया OnePlus Nord CE 4 – कमाल का है ये मिड-रेंज फोन!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version