Home लोकल न्यूज़ चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा-भारत संग मिलकर काम करने को हम...

चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा-भारत संग मिलकर काम करने को हम है तैयार।

0

नई दिल्ली: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि बीजिंग ‘द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने’ के लिए नयी दिल्ली के साथ काम करने का इच्छुक है. मिली जानकारी के अनुसार, ली ने एक संदेश में कहा कि चीन-भारत संबंधों का मजबूत और स्थिर विकास दोनों देशों के लोगों के कल्याण के साथ ही क्षेत्र और दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा के संचार में भी मदद करेगा।

यह भी पड़े:xiaomi 14 Civi हुआ भारत में लॉन्च, सिनेमैटिक विज़न के साथ करेगा मोबाइल फोटोग्राफी को रिडिफाइन

ली ने कहा, “चीन द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है.” पीएम मोदी ने रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी चीनी विदेश मंत्रालय ने 5 जून को आम चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि दोनों देशों को चार साल पहले गलवान की घटना के बाद से रुके हुए द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ और स्थिर ट्रैक पर आगे बढ़ाने के लिए भविष्य की तरफ देखना चाहिए।

यह भी पड़े:अल्मोड़ा: जीएनएम का कोर्स रही एक नाबालिग किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, पेट दर्द की शिकायत पर पहुंची थी अस्पताल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version