Home टेक बिग ब्रेकिंग: बंद हुआ ट्विटर, यूजर्स को हुई परेशानी।

बिग ब्रेकिंग: बंद हुआ ट्विटर, यूजर्स को हुई परेशानी।

0

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर गुरुवार यानी आज डाउन हो गया है, इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के हजारों यूजर्स को Cannot Retrieve Tweets और Rate Limit Exceeded Error Message लिखा एरर मैसेज देखने को मिल रहा है। डाउन डिटेक्टर ने भी एक्स के सेवाएं ठप होने की पुष्टि की. डाउन डिटेक्टर पर लगातार एक्स में समस्या को लेकर शिकायत की जा रही है. डाउन डिटेक्टर ने कहा उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ थे. डाउनडिटेक्टर उपयोगकर्ताओं सहित कई स्रोतों से रिपोर्ट एकत्रित करके ऑनलाइन आउटेज और समस्याओं को ट्रैक करता है.आउटेज ट्रैकर्स के लाइव आउटेज मैप के अनुसार, एक्स यूजर्स को दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कटक, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अन्य जैसे शहरों में समस्या आ रही है।

यह भी पड़े: क्या है जागर का महत्त्व? गोलज्यू महाराज को क्यों माना जाता है न्याय का देवता? जानिए पूरी खबर में।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version